Vestige Company Details in Hindi 

Spread the love

Vestige Company Details in Hindi 

अभी के समय में भारत के अंदर कई Multi Network Marketing Company अच्छा प्रदर्शन कर रही है, इस कारण से बहुत से लोग भी अब इस फील्ड से जुड़ना चाहते हैं। इसीलिए आज हम आपको भारत में मौजूद एक बहुत बड़ी मल्टी Network Marketing Vestige के बारे में जानकारी देने वाले हैं। अगर आप Network Marketing से संबंध रखते हैं तो आपने कभी ना कभी इस नाम को जरुर सुना होगा। अगर आप अभी Direct Selling Company के साथ जुड़कर पैसे कमाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है।

इस कंपनी के साथ जुड़ने के लिए आपको ₹1 भी देने की जरूरत नहीं है और साथ ही जुड़ने के बाद आपको कंपनी के Product पर डिस्काउंट भी दिया जाएगा। ऐसे में आज के इस लेख के द्वारा हम आपको Vestige Company Kya Hai, Vestige Business Plan in Hindi, Vestige Products List, कंपनी के नुकसान और फायदे के बारे में भी जानकारी देने वाले हैं। अगर आप भी Vestige Company Details in Hindi के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लेख aको अंत तक पूरा पढ़े।

Vestige Kya Hai? | वेस्टीज क्या है?

आपको बता दे की Vestige एक बहुत ही प्रसिद्ध Network Marketing Company है जिसे Direct Selling Company के रूप में भी जाना जाता है। Vestige Company को साल 2004 में शुरू किया गया था और यह कंपनी पूरे तरीके से ISO 9001-2015 से Certified है, इसका मतलब है कि यह कंपनी Legal है और इस पर आप आसानी से भरोसा कर सकते हैं।

Vestige Company सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लगातार काम कर रही है और इस कंपनी के मौजूद समय में ढाई हजार से अधिक आउटलेट मौजूद है। Vestige Company लगभग 20 साल पुरानी है और इसके साथ जुड़कर आप किसी भी Product को कम कीमत पर खरीद सकते हैं और साथ ही अपने साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर उन्हें भी Product बेचकर Commision प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप भी Vestige Company के साथ जुड़ना चाहते हैं तो जुड़ने से पहले आपको Vestige Company Details in Hindi से संबंधित हर जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए इसके बारे में हमने नीचे बताया है।

Vestige Company Products List | वेस्टीज कंपनी के Product लिस्ट 

Vestige Company अपने अंदर एक नहीं बल्कि कई Product बनाते हैं जो कि आम आदमी के लाइफस्टाइल से जुड़ा हुआ है। इनका Product स्वास्थ्य, महिलाएं पुरुष, आदि जैसे सभी लोगों से जुड़ा हुआ है जिसके चलते Vestige Company Products का डिमांड काफी अधिक है।

वही कंपनी के साथ जुड़ने के बाद आप कंपनी से इन Product को काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं क्योंकि जुड़ने के बाद कंपनी द्वारा हर Product पर डिस्काउंट दिया जाता है। इसके साथ ही आप इन्हीं Product को दूसरों के साथ महंगे दाम पर बेच सकते हैं जिसके चलते आप अच्छा प्रॉफिट मार्जिन भी कमा सकते हैं। यहां पर हमने आपको Vestige Company के Product की सूची बताई है:-

  • Ayurveda
  • Oral Care
  • Home Care
  • Air Purifier
  • Health Food
  • Water Purifier
  • Agri Products
  • Personal Care
  • Men’s Grooming
  • Women Hygiene
  • Health Supplements
  • Premium Skin Care

Vestige Company Plan | वेस्टीज कंपनी का प्लान 

Vestige Company के बारे में हमने आपको बताया कि यह पूरी तरीके से मल्टी लेबर मार्केटिंग कंपनी है और यह कंपनी Direct Selling पर काम करती है। कंपनी अपना Product सीधा अपने ग्राहकों को बेचती है और सीधा ग्राहकों के जरिए ही मार्केटिंग करती है। इस कंपनी से जुड़ने के बाद सबसे पहले आप डायरेक्ट सेलर बन जाते हैं।

डायरेक्ट सेलर बनने के बाद आपको अपने अंदर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना होगा और उन लोगों को आप जितना ज्यादा Product सेल करेंगे उतना ज्यादा आपको Commision दिया जाएगा। इसके लिए आपको डिस्ट्रीब्यूटर को अच्छी ट्रेनिंग देनी होती है जिससे अधिक से अधिक लोगों के बीच Network बढ़ता है और जितना भी ज्यादा Network बढ़ता है उतना ज्यादा Commision मिलता है।

सीधा तौर पर बात किया जाए तो इस कंपनी के साथ जुड़ने के बाद आपको अपने नीचे अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है और उन्हें Product सेल करना है तभी आप पैसे कमा सकते हैं।

जरूर पढ़े: Network Marketing Kya Hai? | What is Network Marketing in Hindi

Vestige Company Business Model & Opportunity | वेस्टीज से पैसे कैसे कमाए

Vestige Company से घर बैठे पैसे कमाना काफी आसान हो सकता है, लेकिन इसके लिए आपको अपनी एक बड़ी टीम बनानी होगी। वेस्टीज एक Direct Selling Company है, जहां आप Product बेचकर और टीम के जरिए Commision कमा सकते हैं। जब आप वेस्टीज के साथ जुड़ते हैं, तो आपको कंपनी के Product बेचने होते हैं। जितने ज्यादा Product आप बेचेंगे, उतना ही ज्यादा आपको Commision मिलेगा।

इसके अलावा, आप एक टीम बनाकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। आपकी टीम में जितने ज्यादा लोग होंगे, उतने ही ज्यादा Product बिकेंगे। आपकी टीम के लोग जो भी Product बेचेंगे, उस पर भी आपको Commision मिलेगा। पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी टीम में जोड़ें।

इसके लिए आपको अपनी टीम को Product के बारे में अच्छी जानकारी देनी होगी और उन्हें प्रोत्साहित करना होगा कि वे भी Product बेचें। अगर आपकी टीम अच्छी तरह काम करती है, तो आप आसानी से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा, वेस्टीज में समय-समय पर बोनस और रिवॉर्ड भी मिलते हैं, जो आपकी कमाई को और बढ़ा सकते हैं।

Vestige Company Fake Or Real In Hindi | वेस्टीज कंपनी रियल है या फेक

Vestige Company आज नहीं बल्कि साल 2004 से ही अपना बिजनेस काफी अच्छे तरीके से चला रही है। इस कंपनी के साथ जुड़कर अगर जिस किसी ने अपनी Network Marketing की जर्नी शुरू की है उन्हें सफलता जरूर मिली है। इतने सालों में कंपनी का आज तक कोई भी फ्रॉड सामने नहीं आया है इस हिसाब से यह माना जा सकता है कि Vestige Company रियल है।

कंपनी द्वारा दी गई रिपोर्ट में यह बताया गया है कि कंपनी अपने एक्टिव एसोसिएट्स को सही समय पर Commision देती है, वहीं अगर Commision कभी-कभी रुकता है तो इसका कोई और कारण हो सकता है। इसके बावजूद कई लोगों का यह भी कहना है कि Vestige Company पैसे लेकर भाग जाती है।

लेकिन ऐसे लोगों को एसोसिएट के द्वारा सही जानकारी नहीं दी गई है क्योंकि कंपनी में शामिल होने के लिए Product खरीदना अनिवार्य होता है कंपनी द्वारा लिए गए पैसे के बदले उतने ही कीमत के Product दिए जाते हैं। अगर आप Vestige Company का कॉन्सेप्ट सही से समझ जाते हैं तो आप इससे जुड़कर काफी अच्छा पैसे कमा सकते हैं।

Vestige Company Benefits | वेस्टीज कंपनी के साथ जुड़ने के फायदे

Vestige Company के एक नहीं बल्कि कई फायदे हैं जिसके कारण ग्राहकों एवं इससे जुड़े लोगों को काफी लाभ पहुंचता है। यहां पर हमने आपको Vestige Company के सारे फायदे के बारे में जानकारी दी है:-

  • Vestige Company के साथ जुड़ने के लिए आपको निवेश करने की कोई भी जरूरत नहीं है, इस कंपनी के साथ आप फ्री में जुड़ सकते हैं।
  • Vestige Company के साथ जुड़कर अगर आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आप महीने का लाख रुपया भी कमा सकते हैं।
  • Vestige Company के साथ जुड़ने के लिए आपके पास किसी भी प्रकार की डिग्री होने की जरूरत नहीं है।
  • इस कंपनी मैं जुड़ने के बाद आपको काफी कम कीमत पर अच्छे-अच्छे Product दिए जाते हैं जिन्हें आप महंगे दाम में बेचकर अच्छा Commision प्राप्त कर सकते हैं।
  • Vestige Company पूरे तरीके से Legal यानी रियल है और आप इसके साथ जुड़कर कमाई कर सकते हैं।

Disadvantage of Vestige Company | वेस्टीज कंपनी के नुकसान

Vestige Company के कई फायदे हैं लेकिन फायदे के साथ-साथ इसके कई नुकसान भी है जिसे हमने नीचे बताया है:-

  • Vestige Company के साथ जुड़ने के बाद आपको थोड़ा समय देना होगा और अपने Network को अधिक करना होगा अगर आप अपने Network को बड़ा नहीं करेंगे तो आपकी कमाई नहीं हो पाएगी।
  • Network बढ़ाने के लिए जब आप किसी दूसरे व्यक्ति को कंपनी के बारे में बताएंगे तो वह तुरंत कंपनी पर भरोसा नहीं करता है इसलिए आपको मेहनत करने की जरूरत होगी।
  • अगर आपका दूसरों से बात करने का कम्युनिकेशन स्किल अच्छा नहीं है तो आप Network Marketing के अंदर अच्छा कमाई करने से चूक सकते हैं।
  • ऐसा नहीं है कि कंपनी के साथ जुड़ने के बाद आपको काम करने की जरूरत नहीं होगी आपको अपने अंदर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना होगा और Product सेल करना होगा।

Vestige Company Kaise Join Kare | वेस्टीज कंपनी ज्वाइन कैसे करें?

वेस्टीज एक बड़ी और जानी-मानी कंपनी है, जिसका Network दुनियाभर में फैला हुआ है। इस कंपनी से जुड़ना बहुत ही आसान है और इसके लिए आपको किसी भी तरह की फीस नहीं देनी पड़ती। आप इसे फ्री में ज्वाइन कर सकते हैं। Vestige Company को ज्वाइन करने के लिए आप दो तरीके अपना सकते हैं। पहला तरीका है कि आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं और वहां दिए गए निर्देशों का पालन करके खुद को रजिस्टर करें।

दूसरा तरीका यह है कि आप अपने आसपास की वेस्टीज ब्रांच में जाकर सीधे संपर्क करें और वहां से इस कंपनी से जुड़ सकते हैं। वेस्टीज में शामिल होने के बाद, आप इसकी Products को बेचकर और अपनी टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं। यह कंपनी Direct Selling के जरिए काम करती है, जिससे आप घर बैठे अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं।

Vestige Company Head Office Address & Contact Details

अगर आप Vestige Company के साथ संपर्क करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए जानकारी के अनुसार Vestige Company Head Office Address पर जा सकते हैं या Vestige Company Contact Details के द्वारा कांटेक्ट कर सकते हैं:-

  • वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड A-89, ओखला इंडस्ट्रियल एरिया फेस 2, नई दिल्ली 110020
  • फ़ोन नंबर – 011-43101234
  • टोल फ्री नंबर – 18001023424

कस्टमर केयर का नंबर –

चेन्नई – 044-28252516

भुवनेश्वर – 0674-2573326

कोलकाता नार्थ – 033-40016441

कोलकाता साउथ – 033-40034921

ईमेल से संपर्क करने के लिए – info@myvestige.com

वेस्टीज मैगज़ीन से सम्बंधित पूछताछ के लिए – voice@myvestige.com

निष्कर्ष:

Vestige Company भारत ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक जानी-मानी Network Marketing Company है जो Direct Selling के रूप में अपना बिजनेस कर रही है। यह कंपनी लोगों के लाइफस्टाइल से जुड़ा हर प्रकार का Product बनाकर उन्हें मार्केट में सेल करती है। साथ ही कंपनी अपने साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए एक बिजनेस मॉडल भी तैयार की हुई है जिसके चलते आज बहुत से लोग अच्छे पैसे भी कमा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी Vestige Company से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लिंक को अंत तक जरूर पढ़ें। इस लेख में हमने Vestige Company Details in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा, इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद।

जरूर पढ़े: 5 Attitude Kya Hai? नेटवर्क मार्केटिंग में ये 5 Attitude क्यों जरुरी है।


Spread the love

Leave a Comment