Top 10 Construction Companies in India in Hindi

Spread the love

Best Construction companies in india: किसी भी देश के विकास का महत्वपूर्ण पहलू निर्माण क्षेत्र से जुड़ा हुआ होता है। इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग होता है, जो कि किसी भी देश के अर्थव्यवस्था को बनाए रखने तथा बढ़ावा देने के लिए जरूरी होता है। हाल ही में भारत ने निर्माण क्षेत्र में काफी वृद्धि की है। पिछले कुछ दशकों की निर्माण क्षेत्र कि प्रगति से राष्ट्र की अर्थव्यवस्था पर काफी प्रभाव पड़ा है। 

भारत की इन्हीं अर्थव्यवस्था को बनाए रखने में भारत की प्रमुख कंस्ट्रक्शन कंपनियों का हाथ है। भारत में ऐसे बहुत सारे कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जिन्होंने एक से बढ़कर एक बुनियादी ढांचों का निर्माण किया है, जो कि देश के साथ-साथ देश के लोगों के लिए भी बहुत ज्यादा लाभदायक साबित होता है। तो चलिए उन्हें में से कुछ Top Construction companies In India के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Top 10 Construction companies of India – Infrastructure Category

Top 10 Construction companies of India - Infrastructure Category

Rail Vikas Nigam Limited

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) कंपनी भारत के सबसे बेहतरीन कंस्ट्रक्शन कंपनी में से एक है, जिसका भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। भारत सरकार द्वारा इस कंपनी को साल 2003 में स्थापित किया गया है, जिसके साथ ही सरकार द्वारा रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को नवरत्न कंपनी का दर्जा भी दिया गया है।

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) कंपनी मुख्य रूप से रेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के क्षेत्र में काम करती है, जिसमें रेलवे विद्युतीकरण, मेट्रो परियोजनाएं, ब्रिज, बिल्डिंग, कार्यशाला, लाइनें बिछाना, डबलिंग, गॉज, आदि चीज शामिल है। यह कंपनी पूरी तरह से केंद्रीय सरकार के स्वामित्व वाला सार्वजनिक क्षेत्र का कंपनी है। वर्तमान में इस कंपनी का प्रॉफिट करीबन 1267.97 करोड़ है।

GR Infra 

GR Infra भारत के बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी में से एक है। इस कंपनी का पूरा नाम ‘जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड’ है। जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड जो की एक सूचीबद्ध कंपनी है, इसकी शुरुआत करीबन 1996 के दशक में बुनियादी ढांचों के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने के उद्देश्य से की गई थी।

इस कंपनी ने भी देश के विकास में अपना बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जीआर इंफ्रा कंपनी द्वारा ईपीसी परियोजनाओं, पुल निर्माण, फ्लाईओवर, हवाई अड्डे के रनवे, पावर ट्रांसमिशन, सुरंग, मेट्रो, रेलवे, राजमार्ग, आदि तरह के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता स्थापित कि है।

Ashoka Buildcon Limited

अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड (Ashoka Buildcon) कंपनी भारत के प्रमुख सड़क और राजमार्ग क्षेत्र की कंपनी में से एक है। इस कंपनी को साल 1993 के दशक में गठित किया गया था। वर्तमान में यह कंपनी देश से जुड़े हुए अलग-अलग तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करने का काम करती हैं, जिनमें बीओटी प्रोजेक्ट, ईपीसी बेसिस प्रोजेक्ट, इंजीनियरिंग और डिजाइनिंग प्रोजेक्ट, सड़क और पुल का निर्माण, बिजली सबस्टेशनों, वाणिज्यिक भवन, औद्योगिक भवन, आदि शामिल है।

PNC – Infratech Company

PNC – Infratech Company भारत के विकास, निर्माण, संचालन और प्रबंधन कंपनी के रूप में काम करने वाली एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो कि आमतौर पर पुल, फ्लाईओवर, सड़क, बिजली लाइन, हवाई अड्डे के रनवे, फुटपाथ, ग्रामीण पेयजल आपूर्ति, सिंचाई, राजमार्ग और औद्योगिक क्षेत्र विकास जैसे आदि बुनियादी ढांचों का निर्माण करती है। इस कंपनी की स्थापना सन 1989 में की गई थी, उस समय इस कंपनी का नाम पीएनसी कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड था लेकिन सन 2007 में इसका नाम बदलकर पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड कर दिया गया।

NCC Limited Company

NCC कंपनी जो कि भारत के निर्माण एवं ढांचागत विकास के विभिन्न क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। एनसीसी कंपनी का पूरा नाम ‘नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी’ है, जिसकी शुरुआत साल 1978 में किया गया था। इस कंपनी द्वारा किए गए निर्माण गतिविधियां पूरे देश में फैली हुई है, जिनमें सार्वजनिक भवन, परिवहन, सड़के, सिविल इंजीनियरिंग संरचना, जल और पर्यावरण, विद्युत, सिंचाई, खनन और रेलवे क्षेत्र जैसे आदि शामिल है।

KNR Construction Limited

KNR Construction Limited केएनआर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड जिसे ‘केएनआरसीएल कंपनी’ के नाम से भी जाना जाता है। देश में तेजी से बढ़ते हुए विकास के क्षेत्र में इस कंपनी का भी योगदान रहा है। केएनआर कंस्ट्रक्शन कंपनी एक मल्टी डोमेन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट डेवलपमेंट कंपनी है, जो की मुख्य रूप से ईपीसी इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट, राजमार्ग, सड़क, परिवहन, फ्लाईओवर, पुल, सिंचाई, शहरी जल बुनियादी ढांचा, आदि चीज बनाने का काम करती है। जिसके साथ ही यह कंपनी खरीदी और निर्माण सेवा के साथ-साथ रखरखाव पर भी मुख्य रूप से ध्यान देती है।

J Kumar Infra Project

J Kumar Infra Best Construction companies in india के लिस्ट में शामिल जे कुमार इंफ्रा प्रोजेक्ट कंपनी कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग के क्षेत्र की एक दिग्गज कंपनी है, जिसे मुख्य रूप से मेट्रो प्रोजेक्ट्स का निर्माण करने के लिए जाना जाता है। क्युकी जे कुमार इंफ्रा प्रोजेक्ट कंपनी को मेट्रो प्रोजेक्ट्स के निर्माण का बेहतरीन ढांचा बनाने में महारत हासिल है। इसके साथ ही इस कंपनी द्वारा एलिवेटेड और अंडरग्राउंड मेट्रो लाइंस, ब्रिज, रोड, और फ्लाईओवर, आदि चीजों का भी निर्माण किया जाता है।

Hindustan Construction Company

Hindustan Construction Company विश्व स्तरीय बुनियादी धातु का निर्माण करने वाली हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी जिसे शॉर्ट में एचटीसी के नाम से भी जाना जाता है यह भारत की जानी-मानी और बेहतरीन कंस्ट्रक्शन कंपनी में से एक है हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी की स्थापना करीबन सन 1926 में हुई थी और यह कंपनी मुख्य रूप से परिवहन योजना, पन बिजली परियोजनाएं, जल समाधान, बिल्डिंग्स और औद्योगिक जैसे आदि क्षेत्रों की बुनियादी ढांचे तैयार करने का काम करती है।

Ramky Infrastructure Limited

Ramky Infrastructure Limited भारत के प्रमुख कंस्ट्रक्शन कंपनियों में शामिल रैमकी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी भारत में एकीकृत निर्माण और बुनियादी ढांचो का विकास करने के लिए जानी जाती है। रैमकी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी की शुरुआत करीबन साल 1994 के दशक में एक इंजिनियर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में की गई थी। वर्तमान में रैमकी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एक्सप्रेसवे, औद्योगिक क्षेत्र, बिजली, ट्रांसमिशन, राजमार्ग, नेटवर्क, आवासीय भवन और वाणिज्यिक आदि जैसे क्षेत्र से जुड़ी हुई परियोजनाओं को संभालने का काम करती है।

Man Infra Construction Limited

Man Infra Construction Limited (MICL) Company भारत की एक घरेलू और इंटीग्रेटेड ईपीसी कंपनी है, जो की मुख्य रूप से देश में सिविल कंस्ट्रक्शन का काम करती है। पिछले कई दशकों से यह कंस्ट्रक्शन कंपनी देश के विकास में अपना योगदान दे रही है जिसमें कई सारे बुनियादी ढांचे शामिल है। इस कंपनी द्वारा रेजिडेंशियल, कमर्शियल, इंडस्ट्रियल, रोड कंस्ट्रक्शन और पोर्ट डेवलपमेंट आदि जैसे कार्य किए जाते हैं।

Top 10 Construction Companies of India – Residential & Commercial

Top 10 Construction Companies of India - Residential & Commercial

DLF Limited Company

DLF Limited Company भारत के प्रमुख रेजिडेंशियल और कमर्शियल कंपनी में से एक है, जिसकी स्थापना सन 1946 में भारत की राजधानी नई दिल्ली में की गई थी। DLF का पूरा मतलब दिल्ली लैंड एंड फाइनेंस है जो की भारत के प्रमुख विकासक कंपनी में से एक है। DLF Company एक पब्लिक लिमिटेड कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जिसका काम मुख्य रूप से रेजिडेंशियल कॉलोनी को विकसित करना है। डीएलएफ कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बहुत से बेहतरीन ढांचों का निर्माण किया गया है, जिनमें शिवाजी पार्क, राजौरी गार्डन, ग्रेटर कैलाश, जैसे आदि शामिल है।

Welspun Enterprises Limited

Welspun Enterprises Limited जिसे शॉर्ट में WEL के नाम से भी जाना जाता है। Welspun Enter Company भारत के सबसे तेजी से विकसित होने वाले कंस्ट्रक्शन कंपनी में से एक है। जो की ग्रामीण क्षेत्र से लेकर के शहरी हिस्सों तक अलग-अलग तरह के सार्वजनिक तथा निजी परियोजनाओं के विकास में शामिल है। यह कंस्ट्रक्शन कंपनी राजमार्ग निर्माण, बीओटी परियोजना, एचएएम परियोजना, सड़क निर्माण, जल परियोजना, जैसे आदि परियोजनाओं के विकास तथा संचालन में विशेषज्ञ है।

OBEROI Realty

Oberoi Realty ओबेरॉय रीयल्टी एक भारतीय प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जो की भारत में स्थित मल्टीनेशनल कंस्ट्रक्शन कंपनी में से एक है। ओबेरॉय रीयल्टी लिमिटेड कंपनी की शुरुआत मुंबई में सन 1998 के दशक में किया गया था। कंपनी मुख्य रूप से सामाजिक बुनियादी ढांचो का निर्माण करने तथा परियोजनाओं का संचालन करने के लिए जाना जाता है। ओबेरॉय रियल्टी कंपनी एक स्थापित ब्रांड है, जिसके द्वारा बहुत से बेहतरीन बुनियादी ढांचो का निर्माण किया गया है।

Godrej Properties

Godrej Properties गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड कंपनी भारत की प्रमुख कंस्ट्रक्शन कंपनी में से एक और रियलिटी फर्म है। गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड कंपनी की स्थापना साल 1990 के दशक में किया गया था, जिसका मुख्य कार्यालय मुंबई में स्थित है। गोदरेज कंपनी सालों से नई-नई परियोजनाओं को विकसित करने का काम करती हैं। जिसके साथ ही गोदरेज इंडस्ट्री को भारत के अलग-अलग राज्यों से संचालित किया जाता है। इस कंपनी ने अपनी विविध व्यवसाय, उत्कृष्टता, स्थिरता, तथा नवीनता के साथ गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड कंपनी को कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में एक जानी-मानी कंपनी के रूप में विख्यात किया है।

Brigade Enterprises Limited

Brigade Enterprises Limited ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड एक भारतीय प्रॉपर्टी डेवलपमेंट कंपनी है, जिसकी स्थापना साल 1986 में किया गया था और वर्तमान में इस कंपनी का मुख्य कार्यालय बैंगलोर कर्नाटक में स्थित है। ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी भारत के प्रमुख शहरों में आतिथ्य, संपत्ति प्रबंधन सेवाएं तथा शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सुविधा प्रदान करने का काम करती है। इस कंपनी द्वारा अपार्टमेंट, शॉपिंग मॉल, होटल, खुदरा, वाणिज्यिक कार्यालय, अवकाश, और खुदरा आदि जैसे बुनियादी निर्माण किए गए हैं। इसके साथ ही इस कंपनी ने अपनी बुनियादी ढांचों के कारण निर्माण उद्योग क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी हासिल किए हैं।

Prestige Estate Company

Prestige Estate Company प्रेस्टीज स्टेट कंपनी भारत की प्रमुख प्रॉपर्टी डेवलपमेंट कंपनी और रियल एस्टेट बिजनेस में शामिल बेहतरीन कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जिसकी स्थापना साल 1986 में हुआ था और इस कंपनी का मुख्य कार्यालय बेंगलुरु में स्थित है। यह कंपनी मुख्य रूप से वाणिज्यिक परियोजनाओं तथा आवासीय कॉलोनी को विकसित करने का काम करती है। इस कंपनी द्वारा भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग बुनियादी ढांचों का निर्माण किया गया है, जिनमें अपार्टमेंट, शॉपिंग मॉल, होटल, वाणिज्यिक कार्यालय, आदि शामिल है।

Macrotech Developers Company – Lodha

माइक्रोटेक डेवलपर्स कंपनी जिसे लोढ़ा LODHA के नाम से जाना जाता है, यह देश की प्रमुख और बहुराष्ट्रीय रियल एस्टेट कंपनी में से एक है। माइक्रोटेक डेवलपर्स कंपनी की स्थापना साल 1980 में किया गया था और वर्तमान में इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है।  इस कंपनी द्वारा मुख्य रूप से आवासीय परियोजना तथा व्यावसायिक संपत्तियों का विकास किया जाता है। इसके साथ ही इस कंपनी की परियोजनाओं में द वर्ल्ड टॉवर्स, लोढ़ा अल्टामाउंट, पार्क, आदि भी शामिल है।

Phoenix Mills Limited

Phoenix Mills फिनिक्स मिल्स लिमिटेड कंपनी एक भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी है, जोकी मुख्य रूप से कमर्शियल रेजिडेंशियल और हॉस्पिटैलिटी योजना को विकसित करने का काम करती है। इस कंपनी ने अपने निर्माण तथा विकासीय कार्य के माध्यम से रियल एस्टेट के क्षेत्र में अपनी पहचान कायम की है, जिसके साथ ही इस कंपनी ने मेगा रिटेल मॉल, वाणिज्यिक परियोजनाएं, मनोरंजन परिसर, विपणन, प्रबंधन तथा रखरखाव जैसे कार्य भी किए हैं। 

NBCC – National Buildings Construction Corporation

NBCC का फुल फॉर्म National Buildings Construction Corporation Limited है, जो कि शहरी विकास और गृह मंत्रालय के तहत भारत सरकार की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना साल 1960 में सिविल इंजीनियरिंग उद्यम के रूप में भारत सरकार द्वारा दिल्ली मुख्यालय में किया गया है। यह कंपनी तीन मुख्य सेगमेंट के रूप में काम करती है जिसमें पहले सेगमेंट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंसी (PMC) है और दूसरा इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) और तीसरा रियल एस्टेट डेवलपमेंट है।

Dilip Buildcon Limited

Dilip Buildcon दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड कंपनी एक भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जिसकी स्थापना साल 1987 में किया गया है। दिलीप बिल्डकॉन कंपनी भारतीय निर्माण तथा बुनियादी ढांचों का विकास करने वाली प्रमुख भारतीय कंपनी है, जोकि मुख्य रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी प्रदान करती है जिसमें सड़क, इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट कंस्ट्रक्शन (EPC) कॉन्ट्रैक्टर, औद्योगिक, वाणिज्यिक, आवासीय भवन तथा अन्य डेवलपमेंट प्रोजेक्ट शामिल है।

Top 10 Construction companies of India – Real Estate Category

Top 10 Construction companies of india - Real Estate Category

Embassy Office – Embassy Property Development Company

एंबेसी ग्रुप या एंबेसी प्रॉपर्टी डेवलपमेंट कंपनी एक भारतीय प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जिसकी स्थापना सन 1993 में किया गया था। यह कंपनी मुख्य रूप से एक रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी है, जिसके द्वारा आवासीय, औद्योगिक, सेवाओं, शिक्षा, गोदाम, वाणिज्यिक समूह, जैसे आदि क्षेत्र से जुड़े हुए कार्य किए जाते हैं। इस कंपनी द्वारा भारत के पुणे, चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, त्रिवेंद्रम, जैसे मशहूर शहरों के साथ साथ न अन्य दो विदेशी शहरों में भी अपनी परियोजनाएं विकसित की हैं।

Brookfield India REIT – India Real Estate Investment Trust

Brookfield REIT का पूरा नाम रियल स्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट है। यह कंपनी भारत के प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी में से एक है, जिसका भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यह कंपनी मुख्य रूप से पट्टा योग्य क्षेत्र का विस्तार, परीसंपत्ति, पोर्टफोलियो का विस्तार, ईएसजी, परिचालन सेवा, आदि क्षेत्र के विकास में शामिल है तथा यह कंपनी भारत के प्रमुख शहरों में वाणिज्यिक क्षेत्र के संचालन तथा विकास की संभावनाओं को बढ़ावा देने का भी कार्य करती है।

PSP Projects 

PSP Projects पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी भारत में मौजूद एक बहुत ही मशहूर और बहू विषयक निर्माण कंपनी है, जिसकी स्थापना सन 2008 में की गई थी। यह कंपनी मुख्य रूप से इंडस्ट्रियल, गवर्नमेंट, रेजिडेंशियल, इंस्टीट्यूशन और रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स जैसे क्षेत्र से संबंधित परियोजनाओं के निर्माण के लिए जानी जाती है। इसके साथ ही साथ पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी द्वारा कॉरपोरेट, कस्टम डिजाइन, उत्कृष्टता, व्यावसायिक नैतिकता, निजी तथा सार्वजनिक क्षेत्र के लिए परियोजनाएं, और एमईपी जैसे आदि कार्य भी शामिल है।

Anant Raj Industries Limited

Anant Raj Industries Limited अनंत राज कंपनी जिसे मुख्य रूप से अनंत राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के नाम से जाना जाता है। यह कंपनी भारत में स्थित एक प्रमुख और अग्रणी रियल एस्टेट विकास कंपनी में से एक है। अनंत राज लिमिटेड कंपनी को रियल एस्टेट के क्षेत्र में उत्कृष्टता, नवीनता तथा उच्च गुणवत्ता वाली कंपनी के रूप में जाना जाता है। 

यह कंपनी मुख्य रूप से वाणिज्यिक, आवासीय, खुदरा तथा आतिथ्य परियोजनाओं के विकास के लिए काम करती है। अनंत राज लिमिटेड कंपनी द्वारा और भी बहुत सारे बुनियादी ढांचों का निर्माण किया गया है, जिनमें होटल, कमर्शियल कंपलेक्स, मॉल, ऑफिस, सेंटर्स, रेजिडेंशियल और हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट आदि शामिल है।

CAPACITE Infra Projects Limited

CAPACITE Infra जिसका पूरा नाम Capacit’e Infraprojects Limited है। Capacit’e Infraprojects Limited Company भारत के सबसे तेजी से बढ़ाने तथा विकास करने वाले प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी में से एक है,  जिसकी स्थापना साल 2012 में की गई थी। इस कंपनी द्वारा मुख्य रूप से आवासीय, वाणिज्यिक, तथा संस्थागत भवनो का निर्माण आदि शामिल है। इसके अलावा कैपेसाईट इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी को बड़ी-बड़ी तथा ऊंची ऊंची इमारतों के निर्माण की भी विशेषज्ञता हासिल है। 

Vascon Engineers Limited

Vascon Engineers Limited Top construction company in india की लिस्ट में शामिल वास्कोन इंजीनियर्स लिमिटेड कंपनी भारत की सबसे बेहतरीन कंस्ट्रक्शन तथा इंजीनियरिंग कंपनी में से एक है, जो की मुख्य रूप से रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी के रूप में काम करती है। वास्कोन इंजिनियर्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1986 में एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के रूप में हुई थी, लेकिन 1997 में वास्कोन इंजिनियर्स लिमिटेड कंपनी को सार्वजनिक कंपनी के रूप में माना गया। 

वैस्कॉन कंस्ट्रक्शन कंपनी भारत के विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़े हुए खरीदी और निर्माण सेवाएं प्रदान करती है।  इसके साथ ही यह कंपनी विभिन्न तरह की परियोजनाओं को भी विकसित करने का काम करती है, जिसमें एसेट लाइट मॉडल, विनिर्माण व्यवसाय और क्लीन रूम पार्टीशन, आदि शामिल है। वैस्कॉन इंजिनियर्स लिमिटेड कंपनी ने अभी तक कुल 200 से भी अधिक परियोजनाओं पर कार्य किया है।

BL Kashyap Company

B.L Kashyap Company को Top construction company in india के रूप में जाना जाता है। बीएल कश्यप कंपनी का पूरा नाम बीएल कश्यप एंड संस लिमिटेड (B. L. Kashyap and Sons Ltd. (BLK)) है, जो कि भारत के बेहतरीन बिल्डिंग और सिविल इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी के रूप में सूचीबद्ध है। बीएल कश्यप लिमिटेड कंपनी को अखिल भारतीय उपस्थिति के साथ-साथ सिविल इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक और प्रमुख बुनियादी ढांचो का निर्माण करने वाली कंपनी में से एक के रूप में स्थापित किया गया है।

कंपनी द्वारा निर्माण किए गए बुनियादी ढांचे पूरे भारत में फैली हुई है। इस कंपनी द्वारा बनाए गए अग्रणी निर्माण में कार्यालय, उद्योग, आईटी पार्क, अस्पताल, महानगर, होटल, आवासीय भवन, वाणिज्यिक स्थल, हवाई अड्डे, संस्थागत भवन, संस्थाएं, कारखाने, परिवहन सुविधा, एकीकृत रेल और मेट्रो सिस्टम, औद्योगिक इकाइयां, जल प्रबंधन समाधान, रासायनिक प्रक्रिया संयंत्र, इमारते, और मॉल जैसे आदि प्रमुख निर्माण शामिल है।

AGI Infra Construction Company

AGI Infra एजीआई इंफ्रा कंपनी भारत की एक सार्वजनिक और कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी है, जो की मुख्य रूप से अत्याधुनिक आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाओं के निर्माण, विकास तथा वितरण का काम करती है।

एजीआई इंफ्रा कंपनी की स्थापना 2005 में हुई थी, जिसका मुख्य कार्यालय वर्तमान में जालंधर पंजाब में स्थित है। एजीआई इंफ्रा कंपनी द्वारा आवासीय परियोजनाओं के अंतर्गत किफायती घरों से लेकर के मीड सेगमेंट, हाई सेगमेंट आदि तक उत्पाद रेंज में विकास शामिल है। आपको बता दे कि इस कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा पंजाब राज्य के सबसे बड़ी आवासीय परियोजनाओं में से एक का विकास व निर्माण किया गया है। 

विकास तथा निर्माण के क्षेत्र में इस कंपनी ने लगातार बहुत सारे बुनियादी ढांचो का निर्माण तथा विकास किया है, जिनमें माॅल, स्कूल, अस्पताल, औद्योगिक, भवन, होटल, पेपर मिल, सभागार, विश्वविद्यालय, आदि शामिल है। इस कंपनी द्वारा आवासीय परियोजना का विकास तथा निर्माण करने से कंपनी ने शिक्षा के क्षेत्र में विविधता लाई है। इस कंपनी द्वारा निर्माण किए गए परियोजनाओं के कारण देश के विभिन्न विविध अनुभव तथा कौशल सेट में सुधार हुआ है।

BSEL Infra Company

BSEL Infra Company बीएसईएल इंफ्रा कंपनी का पूरा नाम बीएसईएल इंफ्रास्ट्रक्चर रियल्टी लिमिटेड है। बीएसईएल इंफ्रास्ट्रक्चर रियल्टी लिमिटेड कंपनी देश में बुनियादी ढांचो का निर्माण व विकास करने वाले प्रमुख कंस्ट्रक्शन कंपनी में से एक है। जिसकी स्थापना करीबन सन 1995 के दशक में किया गया था, लेकिन 1998 के दशक में इस कंपनी का नाम बदलकर बीएसईएल सूचना प्रणाली किया गया, उसके बाद वैश्विक स्तर पर बुनियादी निर्माण तथा ग्राहक सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से साल 2003 में यह कंपनी बीएसईएल इंफ्रास्ट्रक्चर रीयल्टी लिमिटेड कंपनी के रूप में विख्यात हुआ।

बीएसईएल इंफ्रा कंपनी बुनियादी ढांचों के विकास को प्राथमिकता समझते हुए बहुत से बुनियादी ढांचों और परियोजनाओं का विकास किया है, जिनमें होटल प्रोजेक्ट, बीएसईएल टेक पार्क, नर्मदा निहार रिजॉर्ट्स, हिल्टन सेंटर, आईआईपी होटल, रिजॉर्ट, तथा वाणिज्यिक परियोजनाएं शामिल है। इसके अलावा वर्तमान में इस कंपनी द्वारा भवन, जंक्शन, रिसॉर्ट्स, दुबई प्रोजेक्ट, ब्यूटी पैलेस, जैसे अन्य प्रोजेक्ट पर भी निर्माण किया जा रहा है और साथ ही बीएसईएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी द्वारा विभिन्न मार्केट प्रोजेक्ट पर भी भविष्य में काम किया जाएगा। 

PVP Ventures Limited

PVP Ventures Limited पीवीपी वेंचर्स लिमिटेड कंपनी भारत की प्रमुख रियल एस्टेट, मीडिया प्रोडक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग कंपनी है, जिसकी स्थापना साल 1991 में पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में किया गया था। पीवी वेंचर्स लिमिटेड कंपनी एक भारत आधारित कंपनी है जो की मुख्य रूप से शहरी क्षेत्र से जुड़े हुए बुनियादी ढांचों का निर्माण करती है। इस कंपनी का पुराना नाम सॉल्यूशन इंटीग्रेटेड प्राइवेट लिमिटेड था जिसे साल 1955 में बदलकर सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन इंटीग्रेटेड लिमिटेड कर दिया गया और वर्तमान में इस कंपनी को पीवीपी वेंचर्स लिमिटेड कंपनी के नाम से जाना जाता है। 

पीवीपी वेंचर्स लिमिटेड कंपनी एक ऐसी रियल एस्टेट कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जिसके द्वारा निर्माण व विकास किए गए बुनियादी ढांचे भारत के लगभग सभी देशों में फैली हुई है। यह कंपनी मुख्य रूप से आरडीबीएमएस प्रशिक्षण विकास, सॉफ्टवेयर विकास तथा परामर्श जैसे कामों में कार्यरत है। इस कंपनी द्वारा किए गए कामों से देश के हजारों लाखों लोगों को प्रौद्योगिकी क्षेत्र में बहुत सफलता प्राप्त हुई है। यह कंपनी व्यक्तिगत दायरे से रोजगार को बढ़ावा देने का भी काम करती है। पीवीपी वेंचर्स लिमिटेड पार्क, होटल, विला, जैसे बुनियादी ढांचों का निर्माण करने के साथ-साथ मनोरंजन के क्षेत्र में भी अपना कदम रखा है।

निष्कर्ष:- 

आज हमने आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Top 10 Construction companies in India विषय से जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि आप सभी को हमारे इस आर्टिकल के जरिए Top construction company in india के बारे में काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी।

बिज़नेस से जुडी सभी खबरों के लिए जुड़े रहे UPGRADEX से


Spread the love

Leave a Comment