अगर आप Network Marketing के Field से जुड़े हुए है तो आपने Modicare Company के बारे में जरूर सुना होगा। Modicare भारत की एक बहुत Old Network Marketing Company है जो लोगो को कई प्रकार के अलग – अलग Business Oppornutiy प्रदान करती है।
इस लेख में Modicare Company के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जैसे की Modicare क्या है, Modicare के कितने प्रकार के Product है, Modicare कितनी बड़ी Company है, Modicare Company से जुड़ कर आप किस प्रकार पैसे कमा सकते हैं इत्यादि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताये है जिससे की आप Modicare से जुड़ कर पैसे कमा सकते हैं।
Modicare क्या है?
Modicare भारत की पहली Direct Selling Company है जो 1996 में Start हुई थी। आज के समय में Modicare के 27 साल Successfully Run हुए हो गए है। Modicare – IDSA : Indian Direct Selling Association की Member है। आज के समय में Modicare भारत की एक सफल Network Marketing Company है। आज के समय में Modicare लोगो को Business Opportunity प्रदान करती है जिसमे वे बिना Education Qualification, Finance के Business Opportunity प्रदान करती है।
Modicare Product Range
Modicare में कई अलग – अलग प्रकार के Product है जैसे की Nutrition Health & Wellness, Colour Cosmetic, Laundry Care, Agriculture, Home Care, Skin Care, Auto Care, Food & Beverages, Personal Care, Jewellery इत्यादि और भी अन्य Category के Product, Modicare में Available है। यानी की आज के समय में Modicare के पास 11 अलग – अलग Category में लगभग 450 Products है।
Modicare कितनी बड़ी Company है?
किसी भी Company को Join करने से पहले से उस Company के बारे में पूरी जानकारी ले लेना चाहिए। Modicare 27 साल पुरानी Network Marketing Company है। Modicare Company में आज के समय हर महीने 7 लाख Checque Issue होते हैं जो कमाई करने वालो को दी जाती है।
Modicare आज के समय में 11000+ Distribution Points है। Modicare कंपनी पिछले 4 साल में 10X का Growth किया है। Modicare Comapny में हर दिन 10,000 नए Customer जुड़ते हैं। Modicare का खुद का App Platform और Web Platform है जिससे नए User, Modicare से जुड़ कर Online Training ले सकते हैं।
जरूर पढ़े: घर बैठे अचार का बिजनेस केसे शुरू करें?
Modcare Company से जुड़ कर पैसे कैसे कमाए?
सबसे पहले तो आपको बता दें की Modicare Company से जुड़ने के लिए कोई भी Fee या Charge नहीं लगती है। Modicare में Register करने के लिए आप Modicare के Official Website – https://azadi.modicare.com/ से जुड़ सकते है।
Modicare में Register करने के लिए कोई भी Registration Fee नहीं लगती है। Register करने के लिए आप Official Website पर जाकर Form Fill Up करके Registration कर सकते हैं। उसके बाद आपको Modicare के Team आपसे Contact करेगी और आपको Free Training और Seller ID प्रदान करेगी।
Modicare से जुड़ने के बाद आप Training होती है। Training खत्म होने के बाद आप Modicare में दो तरीके से मुख्य तौर पर पैसे कमा सकते हैं। पहला होता है Refering Customer के द्वारा। यानी की आप जितने ज्यादा लोगो को Modicare Company में लोगो को Add करियेगा आप पैसे कमाइएगा।
दूसरा तरिका होता है Modicare के Product को Sells करके। यानी की Modicare के कई ऐसे Products है जो Customer के द्वारा बहुत ज्यादा खरीदे जाते हैं। आप उन Product को बेच कर प्रत्येक Product पर लगभग 60% की बचत कर सकते हैं।
Modicare के Product से अगर कोई User, Satisfy नहीं होते हैं तो ऐसे में Modicare अपने Product के 100% Satisfaction Guraantee देते हैं। Modicare Company में Product Return Policy है जिसमे 7 Days के अंदर Customer Product को Return करने 100% Original Purchase Refund ले सकते है।
वही Modicare Consultant अपने Product को 30 Days के अंदर Return कर सकते हैं। Consultant, Saleable Product और Re-Usable Product दोनों को ही Refund कर के अपने पुरे पैसे प्राप्त कर सकता है।
Modicare Company से जुड़ना चाहिए या नहीं जुड़ना चाहिए?
Network Marketing (Direct Selling) Company से पैसा कमाना एक Art है। इसमें Selling Skill और Communication Skill का होने बहुत जरुरी है। Network Marketing Company से जुड़ कर कई लोग पैसे कमाते भी है तो कई लोगो पैसे कमाने में असमर्थ होते हैं।
ऐसे में अगर आप Network Marketing Company में Interest रखते हैं तो आप Modicare Company से जुड़ कर अपना Network Marketing का Journey को Start कर सकते हैं। साथ ही आपका Communication Skill और Selling Skill भी अच्छा होना चाहिए।
FAQ :
Direct Selling और Retail Selling में क्या अंतर् होता है?
Retail Selling में Pyramid Structure Selling होता है जिसमे Manufacturer, Distributor, Wholesaler, Retailer इत्यादि में Marketing के दौरान Product की Actual Price बढ़ जाता है। वही Direct Selling में Product को Direct Customer तक पहुंचाया जाता है। जिससे की Direct Seller Consultant को 50% – 60% Commission मिलता है।
Modicare Company का Product कैसे Buy करें?
Modicare Company को आप Modicare Offline Store से, Direct Seller Consultant से या फिर Online Store – https://www.modicare.com/ से Buy कर सकते हैं।
Modicare Company में क्या पति और पत्नी दोनों अलग – अलग Registration कर सकते हैं?
नहीं, पति Applicant के तौर पर Register कर सकते हैं और पत्नी Co – Applicant के तौर पर Register कर सकते हैं। हालाँकि दोनों का Same Registration Number रहता है।
Modicare Company से Contact कैसे करें?
Modicare Company से Contact करने के लिए इसके Website – https://www.modicare.com/contact-us पर जाकर Contact Detail देख सकते हैं। आप All-India Number :- 0124-6912900 7 Days (10:00AM-10:00PM) पर Call कर के Contact कर सकते हैं। या फिर आप Mail ID – modicare@modienterprise.com के जरिये Contact सकते हैं।
Modicare Company का Address क्या है?
Modicare Company का Address निचे दिया है।
Head Office, India
Modicare Limited, 5,
Community Center,
New Friends Colony,
New Delhi, Pin – 110025
निष्कर्ष :
Modicare Company एक बहुत ही सफल Network Marketing और Product Selling Company है। अगर आप भी Modicare Company से बिलकुल Free में जुड़ कर पैसा कमाना चाहते हैं तो आप हमे Comment करके जरूर बताये। साथ ही अगर आपका Modicar Company से जुडी कोई भी सवाल हो तो आप हमे Comment करके जरूर बताये। हम आपकी मदद जरूर करेंगे।
जरूर पढ़े: 5 Attitude Kya Hai? नेटवर्क मार्केटिंग में ये 5 Attitude क्यों जरुरी है।
Modicare company me joining kese le