समय के साथ Direct Selling Company का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि बहुत सारे लोग Direct Selling Company के साथ जुड़ रहे हैं। भारत में कई ऐसे प्रसिद्ध Direct Selling Company है जो अपना Business भारत के कई राज्यों में कर रहे हैं। इन्हीं कंपनियों में से एक Company का नाम Smart Value Company हैं, जो अभी काफी चर्चा में बनी हुई है। Smart Value Company मुख्य रूप से कंप्यूटर शिक्षा, जीवन शैली, लाइफस्टाइल, कृषि जैसे Product का Business करती हैं।
ऐसे में अगर आप भी Smart Value Company से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस लेख में हमने आपको Smart Value Kya hai | Smart Value Company Details Hindi के बारे में विस्तार से बताया है। अगर आप भी Smart Value business plan in hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लेख को अंत तक पढ़े।
Smart Value Kya Hai | Smart Value Details in Hindi
Smart Value का पूरा नाम Smart Value प्रोडक्शन एंड सर्विसेज लिमिटेड (Smart Value Products & Services Ltd) है, और इसे शॉर्टकट में Smart Value (Smart Value) या एसवीपीएस (SVPS) लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता हैं। इस Company की शुरुआत साल 20 दिसंबर 2006 को दिल्ली में हुआ था, और इसी दिन इसकी एमसीए के अंतर्गत पंजीकरण कराया गया था। Smart Value Company के डायरेक्टर्स श्री बोड्डू प्रसाद रेड्डी, शिवकुमार कृष्णमूर्ति और निर्मला अरोड़ा है।
यह Company अपने अधिकतर Product कंप्यूटर शिक्षा, जीवन शैली, सौंदर्य उत्पाद, स्वस्थ उत्पाद, लाइफस्टाइल और कृषि से संबंधित बनती है, और इसी से जुड़ा Business भी करती है। आपको बता दे की Smart Value Company लोगों को कम कीमत पर कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ाने के लिए उच्च कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करती है। मौजूद समय में इस Company का प्रदर्शन काफी अच्छा है और यह लगभग 500 शहरों में फैला हुआ है। Smart Value Details in Hindi से जुड़ा और जानकारी लेने के लिए नीचे दिए गए लेख को पढ़े।
Smart Value Business Plan in Hindi
सभी Company अपने सामानों को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग प्रकार का डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल तैयार करती है, इसी तरह Smart Value Business Company का अपना एक स्मार्ट बिज़नेस डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल है जिसे Direct Selling के नाम से जाना जाता है।
इस Business मॉडल के अंतर्गत Company अपने Product को सीधे ग्राहकों तक पहुंचती है जिसके कारण होलसेल और डिस्ट्रीब्यूटर को अधिक मार्जिन बचता है, और इस इसी कारण Product का पैसा नहीं बढ़ता है और क्वालिटी भी बेस्ट रहती है। Smart Value Business Plan काफी अच्छे ढंग से बनाया गया है जिसके कारण ग्राहकों को भी सीधा फायदा मिलता है। काफी जगह पर इस प्रकार द्वारा चलाए गए सिस्टम को Mlm, Network Marketing या Smart Value Mlm Company कहां जाता है।
जरूर पढ़े: Dry Fruits Business Kese Shuru Kare | Dry Fruits Business Idea in Hindi
Smart Value Company Products
Smart Value Company लोगों को जीवन में वैल्यू प्रदान करने करने के लिए अच्छी क्वालिटी वाले अलग-अलग प्रकार के Product बनाती है। इस Company के पास 100 से भी अधिक Product है जिसे आमलोग हर प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं। Smart Value Company द्वारा इन सभी Product को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है, जिसकी जानकारी हमने नीचे दी है:-
- Lifestyle
- Agriculture
- Home Care
- Smart Netizen
- Personal Care
- Health & Wellness
- Edibles & Beverages
- Educational Books & DVDs
- Business Support Material
- Smart Commerce Combo
- IT Smart Combo 100 Miles
Smart Value Mlm Business Opportunity
जो लोग Smart Value नेटवर्क मार्केटिंग के साथ अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा अवसर हो सकता है। इस Company में मेहनत और लगन से काम करने पर अच्छी कमाई की संभावना होती है। Smart Value ने अपना सेल्स और मार्केटिंग प्लान इस तरह से तैयार किया है कि इसके साथ जुड़ने वाले स्वतंत्र Business एसोसिएट्स को Business लाभ और सेल्स Incentive से अधिक से अधिक फायदा हो सके।
इस तरह का व्यवसाय आपके प्रयास और मेहनत पर आधारित होता है। जितनी ज्यादा आप Company के Product्स बेचते हैं, उतनी ही आपकी आमदनी बढ़ती है। इसका मतलब है कि आपकी आय सीधे तौर पर आपके सेल्स पर निर्भर करती है – जितना अधिक आप बेचते हैं, उतना ही अधिक कमा सकते हैं।
Smart Value के साथ काम करने का एक बड़ा फायदा यह है कि इसमें आप अपनी शर्तों पर काम कर सकते हैं। आप खुद तय करते हैं कि आपको कितने समय और कितनी मेहनत लगानी है। यदि आप नियमित रूप से और गंभीरता से काम करते हैं, तो इस क्षेत्र में अच्छी सफलता हासिल कर सकते हैं।
Smart Value Company Income Plan
Smart Value Company के अंतर्गत कमाई करने के लिए कई इनकम प्लान बनाया गया है, इसके कुछ तरीकों को हमने यहां पर बताया है:-
- Merchandising Profit: जब आप Company के द्वारा किसी भी सामान को एसोसिएट मूल पर खरीदने हैं और उसे किसी दूसरे व्यक्ति को MRP मूल पर बेचते हैं तो आपको अच्छा खासा कमीशन मिलता है क्योंकि इस दोनों के बीच मूल्य का काफी ज्यादा फर्क होता है।
- Sales Incentive Plan: आपके IBA ID के वैधता के दौरान जब आप Smart Value के Product्स को खरीदने और बिक्री करते हुए 100 माइल्स तक बहुत पहुंच जाते हैं तब आप Group Sales Incentive के लिए योग्य माने जाएंगे।
- Group Sales Incentives: जब आप और आपकी टीम मिलकर Company के Product्स खरीदते हैं और एक निश्चित माइलस्टोन तक पहुँचते हैं, तो आपको Company की तरफ से Incentive मिलता है। ये Incentive आपके ग्रुप की हर सप्ताह की कुल बिक्री पर आधारित होता है। जितनी ज्यादा आपकी टीम सेल्स करती है, उतना ही आपका Incentive बढ़ता है। इसका मतलब है कि टीम में मिलकर काम करने से आपके Incentive पाने के अवसर बढ़ जाते हैं।
Smart Value Company से कैसे जुड़ें।
अगर आप भी Smart Value Company के साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं तो जुड़ने के लिए आपको कुछ प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। आपको बता दें कि इस Company के साथ आप दो तरीके से जुड़ सकते हैं सबसे पहले तो आप अपने किसी परिचय के व्यक्ति जो पहले से ही इस Company में जुड़ा हुआ है उनसे संपर्क करें। वह व्यक्ति आपको इस Company के बारे में सभी जानकारी देगा और साथ ही साथ जुड़ने में भी मदद करेगा। वह दूसरा तरीका यह है कि आपको इस Company के वेबसाइट पर जाकर खुद का Registration करना होगा।
Smart Value Company में खुद को रजिस्टर कैसे करें?
अगर आप भी Smart Value Company में खुद को रजिस्टर करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े:-
- Registration करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हमने यहां पर दिया है:-
- लिंक के मदद से आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहां आपको Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा जिसमें आपसे संबंधित कुछ जानकारी मांगी जाएगी, जिसे आपको सही-सही दर्ज करना होगा।
- आवेदन फार्म को सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर आपका आईडी और स्वागत का मैसेज दिखाई देगा।
- आप आपको दोबारा से सबमिट पर क्लिक करना है, और आपका Registration प्रक्रिया पूरा हो जाएगा।
Smart Value Company के साथ जुड़कर काम कैसे करें?
अगर आप Smart Value Company के साथ जुड़ चुके हैं तो आप कई प्रकार से इसका काम कर सकते हैं, इसके बारे में हमने नीचे जानकारी दी है:-
- Company के साथ जुड़कर कोई भी व्यक्ति फुल टाइम या पार्ट टाइम के रूप में काम कर सकता है।
- आप अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और ट्विटर का इस्तेमाल करके भी घर बैठे ही काम कर सकते हैं।
- इसके अलावा आप सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनकर भी यूट्यूब पर वीडियो डालकर या ब्लॉग लिखकर काम किया जा सकता है।
- आप अपने किसी भी परिचय आदमी यानी दोस्त, रिश्तेदार, आस पड़ोस के घर पर जाकर भी इस Company के बारे में बात कर सकते हैं और उन्हें इस Company से जुड़ने के लिए कह सकते हैं।
- आप चाहे तो व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाकर उसमें कई लोगों को जोड़कर Smart Value Company की सभी जानकारी दे सकते हैं और उन्हें Company के साथ जुड़ने में मदद कर सकते हैं।
Smart Value Company का Head Office और Contact
अगर आप Smart Value Company के हेड ऑफिस में जाकर बातचीत करना चाहते हैं या Company को कांटेक्ट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पता या नंबर से संपर्क कर सकते हैं।
Smart Value Limited
M-17, Second Floor,
Lajpat Nagar – II,
New Delhi – 110 024
Contact Details
Toll Free: 1800–200–1122
Landline No: 0124-4784784
Timings: 9:00 am to 6:30 pm
(On all working days)
Email: support@svpsl.in
निष्कर्ष:
मौजूद समय में Smart Value Company भारत के प्रसिद्ध Direct Selling Company में से एक माना गया है। यह Company अलग-अलग लाइफस्टाइल और शिक्षा से जुड़ा Product बनती है और इसके साथ Business करती है। ऐसे में अगर आप भी Smart Value Company के साथ जुड़ना चाहते हैं या Smart Value business plan in hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है, इस लेख में हमने आपको Smart Value details in Hindi से जुड़ा सभी जानकारी विस्तार से बताया है। उम्मीद करता हूं यह लेख आपको पसंद आया होगा, इसे पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
जरूर पढ़े: Network Marketing Kya Hai? | What is Network Marketing in Hindi