Mi Lifestyle Company Details | Mi Lifestyle Business Plan Pdf Hindi

Spread the love

आज के समय में भारत के कई ऐसे प्रसिद्ध Direct Selling Company है जिसके द्वारा बहुत से लोग जुड़े हैं और काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं। इन्हीं डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में से एक भारत की टॉप डायरेक्ट सेलिंग कंपनी Mi Lifestyle Company भी है। यह नेटवर्क मार्केटिंग के आधार पर काम करती है जिसके साथ लोग जुड़कर अच्छा पैसा कमाते हैं। इस कंपनी के साथ जुड़ने के बाद आपको इसके Product को बचना होगा और इस कंपनी में लोगों को जोड़ना होगा जिसके बाद आप और भी अधिक कमाई कर सकेंगे।

ऐसे में आज के इस लेख के द्वारा हम आपको Mi Lifestyle Company Details के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। अगर आप भी Mi Lifestyle Company से जुड़ना चाहते हैं या इससे कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस लेख के द्वारा हम आपको Mi Lifestyle Company क्या हैं? इस कंपनी के साथ कैसे जुड़े और जुड़ने के बाद कैसे कमाई किया जाता है के बारे में बताया है। Mi Lifestyle Business Plan के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लेख को अंत तक पूरा पढ़ें।

Mi Lifestyle क्या है?

Mi Lifestyle एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो नेटवर्क मार्केटिंग के आधार पर काम करती है। इसके साथ जुड़कर आप भी बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। Mi Lifestyle एक भारतीय कंपनी है जिसकी शुरुआत 14 अगस्त 2013 को चेन्नई से हुई थी। इस कंपनी के मालिक का नाम मिस्टर प्रवीण जयचंद्रन हैं। Mi Lifestyle Company को भारत की टॉप डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में से एक माना गया है।

Mi Lifestyle मैनेजमेंट को डायरेक्ट सेलिंग का लगभग 20 साल का अनुभव है। Mi Lifestyle के अपने खुद के ब्रांड हैं जैसे एलिमेंट, ऑन एंड ऑफ, न्यू स्टार, एमआई होम, आहार, एमआईडीजी वर्ल्ड इंडिया ग्रो आदि। एलिमेंट वेलनेस को 2019 और 2022 का Best Healthcare Brand का अवार्ड भी मिल चुका है।

Mi Lifestyle का Product कैटेगरी।

अगर Mi Lifestyle कंपनी के Product कैटेगरी की बात करें तो यह कंपनी हेल्थ केयर, पर्सनल केयर, होम केयर और एग्रो केयर Product पर काम करती है। इसका एक खास Product MIDIGIWORLD है, इसके अंदर अलग अलग प्रकार के कोर्स हैं जैसे क्रिकेट, सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग, कुकिंग, आदि और इन सब कोर्स को भारत के बेस्ट एक्टर और ट्रेनर से सीख सकते हैं।

Mi Lifestyle Company से कैसे जुड़ें।

Mi Lifestyle Company से जुड़ने के लिए सबसे पहले किसी Sponsor के साथ अपने आपको इस कंपनी में एक Distributor के तौर पर रजिस्टर कर लीजिए। इसके बाद अपने जरूरत के हिसाब से Product की खरीदारी कर लीजिए। इसके बाद खरीदे के Product का इस्तेमाल करें और अपने आसपास में इस बिजनेस के बारे में जानकारी दीजिए।

इस बिजनेस के बारे में बताने के साथ-साथ आपको अपने करीबी लोगों को भी इस बिजनेस में जोड़ना होगा। आपके द्वारा दी गई जानकारी के अंतर्गत अगर कोई भी व्यक्ति Product खरीदना चाहता है या इस बिजनेस में जुड़ना चाहता है तो उन्हें जरूर जोड़ें। इस प्रकार से जो टीम बनती है उनके माध्यम से जो भी Turnover होता है उस पर कंपनी आपको इनकम देती है। इस प्रकार टीम बनाकर आप कमाई शुरू कर सकते हैं।

Mi Lifestyle Company के द्वारा कमाई का तरीका।

आइए अब जानते हैं Mi Lifestyle Company से कमाई कैसे कैसे किया जाता हैं, तो हम आपको बता दे की जब आप इस कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर बन जाते हैं तब यहां से 10 प्रकार के Income और Benefit आप ले सकते हैं जैसे:-

  • Retails Profit
  • Sales Turnover Bonus
  • Performance Bonus
  • Rank Income
  • Overriding Bonus
  • Loyalty Bonus
  • Royalty Bonus
  • Awards & Rewards
  • NTC Bonus
  • Insurance & Nominee Facility

Mi Lifestyle Company द्वारा कमाई कैसे होता है?

Mi Lifestyle Company द्वारा एक नहीं बल्कि लगभग 10 तरीकों से कमाई किया जा सकता है जिसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है:-

Retails Profit (रिटेल प्रॉफिट)

रिटेल प्रॉफिट हर Product पर 20 से लेकर 40 परसेंट तक मिलता है। तो दोस्तों इस प्रकार Product सेलिंग करके भी आप एक हज़ार से पाँच हज़ार तक की कमाई कर सकते हैं।

Sales Turnover Bonus (सेल टर्नओवर बोनस)

यह इनकम बहुत ही खास इनकम है, यहां दो तरह के कूपन मिलते हैं जो G 35 और G 75 होता है। इसका मतलब है की G 35 में 35% Business Volume और G 75 में 75% Business Volume मिलता है यानी कि 100 में 75% Business Volume आपको मिल जाता है। शनिवार से लेकर शुक्रवार तक जो भी Turnover होता है, उसका 12 परसेंट इनकम बुधवार को आपके अकाउंट में पहुंच जाता है।

इसके लिए आपको नीचे मौजूद टीम के सदस्यों को Product बेचना होगा। इस हिसाब से आपको बेचे गए Product पर और आपके टीम के अंदर जुड़े गए लोगों पर कमीशन दिया जाएगा। इस प्लान में आपका एक भी रुपए का बिजनेस लेप्स नहीं होता। आपका बचा हुआ Business Volume अगले हफ्ते के लिए कैरी फॉरवर्ड होता रहता है। इस प्रकार यहां एक हफ्ते में 500 से लेकर के एक हफ्ते का मैक्सिमम 2,00,000 हज़ार की कमाई कर सकते हैं।

Performance Bonus (परफॉर्मेंस बोनस)

Distributor Rank पर जब आप 1 लाख बिजनेस वैल्यू मैच कर लेते हैं, तब कंपनी परफॉर्मेंस बोनस के तौर पर कंपनी के उस महीने के Turnover का 25% निकालकर रैंक क्राइटेरिया के हिसाब से सब में बांट देती है। जो कि डिस्ट्रीब्यूटर को 5 हज़ार से लेकर के 12 हज़ार के आसपास ही बोनस मिल जाता है।

Rank Income (रैंक इनकम)

यहां पर रैंक इनकम 2% से लेकर के 7% तक ले सकते हैं। उदहारण, जब आप 3 लाख से ढाई लाख का Turnover कर लेते हैं, तब आप स्टार सिल्वर बन जाते हैं और 2% इनकम मिलना शुरू हो जाती है जैसे टीम ए में 5 लाख, टीम बी में 3 लाख और टीम सी में 2 लाख Business Volume का टर्न ओवर होता है तब Rank Income दो परसेंट यानी की 20 हज़ार, Sales Turnover Bonus 12% यानी 60 हज़ार रुपए, Performance Bonus 10 हज़ार, Loyalty Bonus 5 हज़ार आदि। इतने Turnover पर 95 हज़ार की इनकम प्राप्त होती है। ऐसा हर रैंक पर लागू होता है।

Overriding Bonus (ओवरराइडिंग बोनस)

जब आपकी टीम से कोई आदमी आपके सेम Rank का आता है तब उसकी रैंक इनकम का 10% आपको मिलना शुरू हो जाता है।

Loyalty Bonus (लॉयल्टी बोनस)

जब आपके टीम में निश्चित रैंक पर निश्चित Repurchase होता है तब 5 हज़ार से लेकर के 20 हज़ार पर Fixed  Loyalty Bonus मिलना शुरू हो जाता है।

Royalty Bonus (रॉयल्टी बोनस)

जब आप डायमंड रैंक अचीव करते हैं तब कंपनी के Turnover का जीरो पॉइंट फाइव परसेंट लाइफटाइम के लिए लॉयल्टी बोनस मिलना शुरू हो जाता है।

Awards & Rewards (अवार्ड और रिवॉर्ड)

जब निश्चित समय सीमा में कोई रैंक अचीव करते हैं तब आपको रिवॉर्ड मिलता है जैसे लैपटॉप, बाइक, फंड, कार, फंड, होम फंड, महिला फंड और इसके साथ साथ नेशनल और इंटरनेशनल ट्रिप भी आपको मिल जाता है।

NTC Bonus (एनटीसी बोनस)

एनटीसी रैंक अचीव करने के बाद आपको एनटीसी बोनस मिलना शुरू हो जाता है।

Insurance & Nominee Facility (इंश्योरेंस एंड नॉमिनी फैसिलिटी)

जब आप कोई रैंक अचीव करते हैं, तब आपको 3 लाख से लेकर 5 लाख तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस मिल जाता है और आपके ना रहने के बाद पूरा बिजनेस आपके नॉमिनी के नाम ट्रांसफर हो जाता है और उन्हें पूरी इनकम मिलना शुरू हो जाती है।

Mi Lifestyle Business Plan Pdf Hindi

निष्कर्ष:

अगर आप एक डायरेक्ट सेलिंग या नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ जुड़कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Mi Lifestyle Company एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस कंपनी के साथ जुड़कर आप पूरी आजादी के साथ अपने नौकरी और पढ़ाई के साथ साथ इस बिजनेस की शुरुआत करके अपने सारे सपने साकार कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप Mi Lifestyle Company Details के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लेख को अंत तक पूरा पढ़ें। उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा, इसे पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।


Spread the love

Leave a Comment