Bizgurukul Kya hai | Bizgurukul se Paise kese kamaye

Spread the love

Bizgurukul Kya hai | Bizgurukul se Paise kese kamaye

मौजूद समय में बड़ी-बड़ी टेक कंपनियों के द्वारा कई ऐसे Platform बनाए गए हैं जिस पर थोड़े बहुत समय देकर आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इन्हीं में से एक Bizgurukul भी हैं। यहां पर आप काम करके प्रति महीने ₹30000 से लेकर ₹40000 कमा सकते हैं। आज के समय में Bizgurukul काफी ज्यादा ट्रेडिंग चल रहा है क्योंकि लोगों द्वारा इसका इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है।

Social Media Platform जैसे यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी आप Bizgurukul से संबंधित कई वीडियो देख सकते हैं। ऐसे में आज के इस लेख के द्वारा हम आपको Bizgurukul Kya hai | Bizgurukul se Paise kaise kamaye के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। साथ ही हम आपको बताएंगे कि Bizgurukul से कैसे जुड़ जाता है और इसके क्या-क्या लाभ है। अगर आप भी Bizgurukul से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लेख को अंत तक विस्तार से पढ़ें।

बिज़गुरुकुल क्या है? | What is Bizgurukul?

Bizgurukul भारत का एक प्रसिद्ध ऑनलाइन E-Learning Platform है, इस Platform के द्वारा आपको Digital Marketing के अलग-अलग प्रकार के कई कोर्स सिखाए जाते हैं जैसे सोशल मीडिया मार्केटिंग, पर्सनल ब्रांडिंग, वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना, लीड जनरेट करना आदि। इन सब के अलावा इस Platform पर और भी कई कोर्स शामिल है जिसमें Public Speaking, English Speaking, Power Point, Ms Excel, Ms Word आदि जैसी चीजें शामिल है।

Bizgurukul के मदद से कोई भी व्यक्ति अलग-अलग चीज ऑनलाइन सीख सकता है। वहीं बिज़गुरुकुल की सबसे बड़ी खासियत है कि इसके साथ जुड़कर व्यक्ति पढ़ाई के साथ-साथ कमाई भी कर सकता है। इसके द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको बिज़गुरुकुल के कोर्स को दूसरे लोगों को बेचना होता है। जब आप Bizgurukul  के कोर्स को ज्वाइन करते हैं तो आपको Bizgurukul के एफिलिएट प्रोग्राम में भी शामिल किया जाता है।

इसके बाद जब आप अपनी रेफरल रिंग के द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति को Bizgurukul Course बेचते हैं तो कंपनी के द्वारा आपको Commission दिया जाता है, और इस प्रकार आप बिज़गुरुकुल के मदद से पैसे कमा सकते हैं। आपको बता दें कि Bizgurukul को ऋत्विज तिवारी और रोहित शर्मा के द्वारा 24 मार्च 2020 को शुरू किया गया था। Bizgurukul के संस्थापक ऋत्विक तिवारी है जबकि इसके सह संस्थापक रोहित शर्मा है।

बिज़ गुरुकुल के कोर्स (Bizgurukul Courses)

आपको बता दे की बिज़ गुरुकुल के सभी कोर्सेज को तीन अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है, वहीं कैटेगरी के अनुसार सभी में अलग-अलग कोर्स मौजूद है। ऐसे में नीचे दिए गए टेबल के द्वारा हमने आपको Bizgurukul के तीनों कैटेगरी में मौजूद प्रोजेक्ट और उनकी कीमतों के बारे में जानकारी दी है:-

Gold (Price – 3499 INR)Sapphire (Price – 5999 INR)Platinum (Price – 9999 INR)
Digital Marketing MastermindAdvance Instagram MastermindMaster Public Speaking
Spoken English MysteryFacebook Ad MastermindEmail Marketing
Video SuperstarYouTube MastermindCopy Writing Mastery
Instagram MastermindGoogle Ad Mastermind 
Advance Personality DevelopmentMS Excel 
Facebook Manager MarketingMS Word 
Personal Branding BlueprintMS Power Point 
Money Success Blueprint 
Productivity Master 
Referral Marketing 

Bizgurukul को ज्वाइन कैसे करें?

अगर आप भी Bizgurukul को ज्वाइन करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक ऐसे मेंबर से संपर्क करना होगा जो पहले से ही Bizgurukul में काम कर रहा हैं। इस व्यक्ति से संपर्क करने के बाद आपको इसके रेफरल कोड के द्वारा Bizgurukul में ज्वाइन करना होगा। इसके रेफरल द्वारा ज्वाइन करने से आपको यह फायदा मिलेगा वह व्यक्ति आपको Bizgurukul के बारे में सब कुछ सीख सकता है, जिससे आपको पैसे कमाने में और भी आसानी होगी।

जब आपको एक ऐसा व्यक्ति मिल जाएगा, उसके बाद आपको Bizgurukul के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और उसके बाद ऑफिशल पेज पर दिए गए Enroll Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा जहां आपको मांगे गए सभी जरूरी जानकारीयों को सही-सही दर्ज करना है जैसे आपका नाम, ईमेल आईडी, राज्य, मोबाइल नंबर, रेफरल कोड आदि।

इन सब प्रक्रिया को पूरा करने के बाद नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद अब आपको Gold, Sapphire और Platinum में से किसी एक कोर्स का चयन करना होगा जिसे आप खरीदना चाहते हैं। अब आपको कोर्स की पेमेंट पूरी करनी होगी और पेमेंट करने के बाद आप Bizgurukul को ज्वाइन कर लेंगे। यहां से आप Digital Marketing सीख सकते हैं और इसके कोर्स को बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं।

To Join our team Click Here

Bizgurukul से पैसे कैसे कमाए?

अगर बात किया जाए Bizgurukul के साथ जुड़कर पैसे कमाने की तो आपको बता दें कि आप Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। Bizgurukul के द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको इसके प्रोडक्ट को Promote करना होगा यानी जब कोई दूसरा यूजर आपके लिंक पर क्लिक करके Bizgurukul के कोर्स को खरीदता है तो आपको निश्चित रूप से Commission मिलता है और इसी के द्वारा आप कमाई कर सकते हैं।

वहीं Bizgurukul के कोर्स को Promote करने के लिए आप अलग-अलग Social Media Platform का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आप इस कोर्स को खरीदने हैं तो इसी कोर्स में आपको यह बताया जाता है कि Bizgurukul के कोर्स को कैसे Promote करेंगे जिससे आप अधिक से अधिक लोगों के पास पहुंच पाएंगे और Bizgurukul के कोर्स को Sell कर पाएंगे। ऐसे में इस कोर्स को खरीदने के बाद सबसे पहले आपको इसकी अच्छी से पढ़ाई करनी है जिससे आप प्रोडक्ट को Promote करने की सभी जानकारी प्राप्त कर ले क्योंकि ऐसे करने से ही आप अधिक Commission प्राप्त कर सकेंगे।

Bizgurukul कोर्स बेचने पर कितना कमिशन मिलता हैं?

Bizgurukul तीन तरह के प्रोडक्ट्स ऑफर करता है: Gold, Sapphire, और Platinum। जब आप इनमें से किसी भी कोर्स के साथ अपनी Affiliate Marketing की शुरुआत करते हैं, तो आपको हर बिक्री पर Commission मिलता है। यह Commission आपके द्वारा चुने गए कोर्स के आधार पर अलग-अलग होता है। आइए इसे एक-एक करके समझते हैं:

  1. Gold Course: यदि आप अपनी शुरुआत Gold Course के साथ करते हैं, तो आपको हर कोर्स की बिक्री पर 2000 रुपये का Commission मिलता है। चाहे वो Gold, Sapphire, या Platinum कोई भी कोर्स हो, आपको हर बार 2000 रुपये मिलेंगे।
  2. Sapphire Course: अगर आप Sapphire Course के साथ शुरुआत करते हैं, तो आपको Gold Course की बिक्री पर 2000 रुपये का Commission मिलता है। लेकिन अगर आप Sapphire या Platinum Course बेचते हैं, तो आपको प्रत्येक बिक्री पर 4000 रुपये का Commission मिलेगा।
  3. Platinum Course: Platinum Course के साथ शुरुआत करने पर आपके Commission सबसे ज्यादा होते हैं। Gold Course बेचने पर 2000 रुपये, Sapphire Course बेचने पर 4000 रुपये और Platinum Course बेचने पर 7000 रुपये का Commission मिलता है।

इस तरह, Platinum Course के साथ शुरुआत करने से आपको सभी कोर्स की बिक्री पर उच्चतम Commission मिलता है। आप अपनी सुविधा और बजट के हिसाब से किसी भी कोर्स के साथ शुरुआत कर सकते हैं, और Commission कमाने का मौका पा सकते हैं।

Affiliate CategoryProduct CategoryCommision
Gold AffiliateGold2000 INR
Sapphire2000 INR
Platinum2000 INR
Sapphire AffiliateGold2000 INR
Sapphire4000 INR
Platinum4000 INR
Platinum AffiliateGold2000 INR
Sapphire4000 INR
Platinum7000 INR

बिज़गुरुकुल के लाभ ( Advantage Of Bizgurukul)

Bizgurukul Course खरीदने के बाद आपको कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं जिसे हमने नीचे विस्तार से बताया है:-

  • Bizgurukul Course खरीद कर आप अपने घर बैठे ही Digital Marketing को काफी अच्छे तरीके से सीख सकते हैं।
  • अगर आप Digital Marketing सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको महंगा फीस देना होता है लेकिन Bizgurukul Course को खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे देने की जरूरत नहीं है।
  • Bizgurukul के द्वारा आप Digital Marketing के साथ-साथ कई और चीज है सीख सकते हैं जैसे इंग्लिश बोलना, पब्लिक स्पीकिंग और पर्सनल बाइंडिंग आदि।
  • इस कोर्स को खरीदने के बाद आप इसके एफिलिएट प्रोग्राम में जुड़ जाते हैं इसके बाद आप इसके कोर्स को बेचकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
  • वही आप अपने हिसाब से फुल टाइम या हाफ टाइम Bizgurukul Course Promote कर सकते हैं।
  • आप जितना ज्यादा Bizgurukul Course बेचेंगे उतना ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

बिज़गुरुकुल के नुकसान (Disadvantage of Bizgurukul)

Bizgurukul Course खरीदने के बाद आपको फायदे के साथ-साथ कुछ नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है जिसके बारे में नीचे जानकारी दी है:-

  • Bizgurukul के द्वारा आप तभी पैसे कमा सकते हैं जब आप इसके कोर्स को बेच सकेंगे।
  • आपको बता दें कि Bizgurukul Course पूरी तरीके से ऑनलाइन है और ऑनलाइन चीजों पर आज के समय में लोग अधिक विश्वास नहीं करते हैं।
  • Bizgurukul से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसके कोर्स को खरीदना होगा।
  • वहीं इसके कोर्स को बेचने के लिए आपको क्वालिटी लीड यानी मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी।

Bizgurukul रियल है या फेक? Is Bizgurukul Real or Fake?

जब भी हम ऑनलाइन कोर्स खरीदते हैं, तो अक्सर हमारे मन में ये सवाल आता है कि कहीं ये फ्रॉड तो नहीं है? हमारे पैसे कहीं डूब तो नहीं जाएंगे? अगर आपके मन में भी Bizgurukul को लेकर ऐसे ही सवाल हैं, तो बता दूँ कि बिज़गुरुकुल एक भरोसेमंद Platform है। यह एक ISO Certified कंपनी है, जिसका मतलब है कि इसके प्रोडक्ट और सर्विस की गुणवत्ता पर भरोसा किया जा सकता है। आप इसके कोर्स बिना किसी डर के खरीद सकते हैं और बहुत कुछ सीख सकते हैं।

कुछ लोग Bizgurukul को नेटवर्क मार्केटिंग (MLM) समझते हैं, लेकिन यह बिल्कुल अलग है। MLM में Commission पाने का तरीका यह होता है कि आप लोगों को जोड़ते हैं, और आपके जोड़े गए लोग भी अगर दूसरों को जोड़ते हैं, तो आपको उनका भी Commission मिलता है।

लेकिन Bizgurukul का मॉडल ऐसा नहीं है। यह एक Affiliate Marketing बिज़नस मॉडल पर काम करता है, जहाँ आपकी इनकम तभी होती है जब आप Bizgurukul के कोर्स बेचते हैं। आपके द्वारा कोर्स खरीदने वाले लोग अगर आगे जाकर खुद कोर्स बेचते हैं, तो आपको कोई Commission नहीं मिलेगा। यहाँ सिर्फ आपकी अपनी बिक्री पर ही Commission दिया जाता है, जो इसे पारदर्शी और सीधा बनाता है।

निष्कर्ष:

Bizgurukul एक बहुत ही मशहूर ऑनलाइन E-Learning Platform है जिसके द्वारा आप Digital Marketing के साथ-साथ अलग-अलग प्रकार के कोर्सेज खरीद सकते हैं और उन्हें सीख सकते हैं। लेकिन इन सबके अलावा Bizgurukul की सबसे बड़ी खासियत है कि इसके साथ जुड़ने के बाद अगर आप इनके कोर्सेज को Sell करते हैं तो आपको Commission दिया जाता है और इसके द्वारा आप अच्छा खासा कमाई भी कर सकते हैं। इस कारण ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यह एक अच्छा विकल्प है। ऐसे में अगर आप भी Bizgurukul Kya hai | Bizgurukul se Paise kaise kamaye के बारे में जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लेख को अंत तक पढ़े। उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा, इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Business, Sales, Marketing और Money से जुडी सभी जानकारी के लिए पढ़ते रहे UPGRADEX को


Spread the love

Leave a Comment