Safe Shop Kya Hai | Safe Shop Company Details in Hindi

Spread the love

Safe Shop Company Details in Hindi

अभी के वक्त भारत में एक नहीं बल्कि कई नेटवर्क मार्केटिंग और Direct Selling Company मौजूद है, परंतु बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि यह सभी फ्रॉड होते हैं लेकिन हम आपको बता दें कि यह बिल्कुल सही बात नहीं है। भारत में मौजूद इन्हीं सभी कंपनियों में से एक कंपनी Safe Shop Company हैं। यह एक Direct Selling कंपनी है जो लोगों के जरूरत के हिसाब से एक नहीं बल्कि 75 से अधिक प्रोडक्ट बनाते हैं।

आज के समय में बहुत से लोग इस कंपनी के साथ जुड़कर अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। ऐसे में आज के इस लेख के द्वारा हम आपको Safe Shop Company Details in Hindi के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। अगर आप भी इस कंपनी के साथ जुड़ना चाहते हैं या Safe Shop Company से जुडी कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है।

इस लेख में हमने Safe Shop Company से संबंधित हर जानकारी दी है, जैसे कंपनी कैसे काम करती है? इसके कौन-कौन से प्रोडक्ट हैं? इस कंपनी के द्वारा पैसे कैसे कमा सकते हैं आदि। अगर आप भी इन सभी बातों के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लेख को अंत तक पढ़े।

Safe Shop Company क्या है?

Safe Shop Company एक Direct Selling कंपनी है जिसका पूरा नाम Safe And Secure Online Marketing Private Limited है। Safe Shop Company की स्थापना 14 दिसंबर 2000 में किया गया था, जबकि साल 2001 में इस कंपनी को MCA के अंतर्गत रजिस्टर्ड कराया गया था। Safe Shop Company मुख्य ऑफिस पूरी, दिल्ली में मौजूद है और इस कंपनी के कुल पांच डायरेक्टर हैं।

इस कंपनी के डायरेक्टरों का नाम हरीश सोंधी, रजत वर्मा, सिद्धार्थ सहगल, राजू आनंद और राजपाल अरोड़ा है। यह एक Direct Selling कंपनी है जिसके कारण कोई भी व्यक्ति को इससे जुड़ने के लिए डिग्री होने की कोई जरूरत नहीं है। इस कंपनी में कोई भी व्यक्ति डायरेक्ट डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ सकता है, इसके लिए बस कुछ प्रोडक्ट खरीदने होते हैं और इसके बाद अपने नीचे दूसरे लोगों को ज्वाइन करवाना होता है।

Safe Shop Company कैसे काम करती है? | How it works?

Safe Shop India Pvt Ltd एक Indian Network Marketing Company है जो की प्रोडक्ट के खरीद व बिक्री पर काम करती है। आपको बता दें कि इस कंपनी में जुड़ने के बाद आपको इस कंपनी के प्रोडक्ट को खरीदने होते हैं। कंपनी से जुड़कर अगर आप इसके प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो कंपनी द्वारा आपको MRP से कम कीमत पर प्रोडक्ट दिया जाता है और जिसे बेचकर रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर समझा जाए तो मान लेते हैं कि आपने एक प्रोडक्ट को कंपनी के द्वारा 400 SSP (Safe Shop Price) में खरीदा है, लेकिन इस प्रोडक्ट का MRP ₹500 है, ऐसे में इस प्रोडक्ट को सील करके आप ₹100 का प्रॉफिट कमा सकते हैं। इस कंपनी के कई प्रोडक्ट है और अलग-अलग प्रोडक्ट के अनुसार अलग-अलग प्रॉफिट होता है। सभी प्रोडक्ट के एक निश्चित MRP होती है इस कंपनी के द्वारा बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं और उसे आप अधिक दाम पर बेच सकते हैं।

Safe Shop Company में रिक्रूटमेंट |

कंपनी में प्रोडक्ट खरीदने के अलावा दूसरा सबसे प्रमुख काम रिक्वायरमेंट का होता है, इसका मतलब है कि आपको अब और अन्य लोगों को Safe Shop Company में ज्वाइन करवाना होगा और उनके द्वारा भी प्रोडक्ट खरीदवाना होगा। आपके अंतर्गत जितने भी लोग कंपनी में जुड़ते हैं उन्हें डाउनलाइन कहा जाता है क्योंकि वह आपके रिफरेंस से कंपनी के साथ जुड़े हैं।

जब आपके द्वारा जुड़वाए गए लोग कंपनी से प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको भी कमीशन दिया जाता है। ऐसे में आप जितना ज्यादा व्यक्ति को कंपनी में ज्वाइन करवाइएगा उतना अच्छा प्रॉफिट बनेगा और साथ ही आपकी एक अच्छी टीम भी बनेगी।

सेफ शॉप कंपनी के प्रोडक्ट | Safe Shop Company Products

किसी भी कंपनी के लिए उसका प्रोडक्ट सबसे ज्यादा मायने रखता है, ऐसे ही Safe Shop Company एक प्रोडक्ट बेस्ड Direct Selling कंपनी है, जिसमें एक नहीं बल्कि 75 से अधिक प्रोडक्ट शामिल है। लेकिन दूसरों कंपनियों के तुलना में Safe Shop Company के प्रोडक्ट ज्यादा महंगे होते हैं, लेकिन यह अपने कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर को ज्यादा डिस्काउंट भी देते हैं। पहले के समय में Safe Shop Company के प्रोडक्ट ₹12000 से शुरू होते थे, लेकिन मौजूद समय में कंपनी द्वारा काफी कम कीमत पर अलग-अलग प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।

Safe Shop Company एक नहीं बल्कि कई कैटिगरी के प्रोडक्ट लोगों के लिए बनती है जिस लिस्ट हमने नीचे दिया है:-

  • Footwear
  • Apparel
  • Accessories
  • Nutrition
  • Personal Care
  • Baby Products
  • Food Supplements
  • Grocery
  • Ayurveda
  • Dinner Sets
  • Assential
  • Container Storage
  • Cookware
  • Home Care
  • Home Decor
  • Air Water Purifier
  • Spiritual
  • Compliance
  • Devotional
  • Learning

जरूर पढ़े: Dry Fruits Business Kese Shuru Kare | Dry Fruits Business Idea in Hindi

Safe Shop Income Plan in Hindi | सेफ शॉप कंपनी की इनकम प्लान

आपको बता दे की Safe Shop Company में जुड़ने के बाद आप एक नहीं बल्कि 9 प्रकार से इनकम कर सकते हैं जिसे हमने नीचे बताया है

Retail Profit

जब आप Safe Shop Company में डायरेक्ट सेलर के रूप में जुड़ते हैं तो आपको इसके प्रोडक्ट MRP से भी कम दाम में दिया जाता है, जिसे MRP दम पर बेचकर प्रॉफिट कमा सकते हैं। अगर हम आपको उदाहरण के साथ बताएं तो Safe Shop Company का एक प्रोडक्ट है जिसका नाम Hauma Reload Instant Energy है, यह आपको कंपनी के द्वारा ₹599 में दिया जाएगा जिसे आप 890 के MRP पर बेच सकते हैं। इस प्रकार से आप एक प्रोडक्ट बेचकर 321 रुपए का प्रॉफिट कर सकते हैं। ऐसे में आप जितना ज्यादा प्रोडक्ट सेल करेंगे उतना ज्यादा आपको प्रॉफिट होगा।

Self Referral Income

Safe Shop Company के साथ जुड़ने के बाद जब आपके नीचे कोई व्यक्ति जुड़ता है तब उसके प्रोडक्ट खरीदारी पर जितना भी BV जनरेटर होता हैं, उतना पर आपको प्रत्येक BV के अनुसार ₹1 दिया जाएगा। यानी कि अगर आपके नीचे दो लोग ज्वाइन करते हैं और दोनों ने 300 BV –  300 BV की खरीदारी की है तो दोनों को मिलाकर 600 BV होते हैं, तो इस पर आपको कंपनी द्वारा ₹600 दिया जाएगा।

Matching Income

Safe Shop Company में आपको मैचिंग इनकम आपकी टीम की BV (बिज़नेस वॉल्यूम) मैचिंग पर मिलती है। इसमें 1 BV का मतलब 2.5 रुपये होता है। उदाहरण के तौर पर, मान लीजिए आपने अपनी टीम में दो लोगों को जोड़ा है, और दोनों ने 300 BV-300 BV की शॉपिंग की है। इसका मतलब दोनों साइड से कुल 600 BV हो गया। अब आपको 600 × 2.5 = 1500 रुपये की इनकम मिलेगी।

Booster Income

Safe Shop Company में, जब आपकी डायरेक्ट डाउनलाइन के नीचे कोई व्यक्ति जुड़ता है और प्रोडक्ट खरीदता है, तो उसकी खरीदारी से जितना भी BV (बिज़नेस वॉल्यूम) जनरेट होता है, आपको हर BV पर 22.50 रुपये मिलते हैं। उदाहरण के तौर पर देखा जाये तो अगर आपने अपनी टीम में दो लोगों को जोड़ा और उनके नीचे एक और व्यक्ति जुड़ता है और 300 BV की शॉपिंग करता है, तो आपको 300 × 22.50 = 6750 रुपये मिलेंगे।

Repurchase Income

Safe Shop Company में यह इनकम आपकी टीम की Repurchase (दोबारा खरीदारी) पर मिलती है। हर BV पर आपको 2.50 रुपये मिलते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपकी एक लेग में 30 लोग हैं और दूसरी लेग में भी 30 लोग हैं, और सभी लोग 25 BV का Repurchase करते हैं, तो कुल 60 × 25 = 1500 BV बन जाएगा। इस पर आपको 1500 × 2.50 = 3750 रुपये मिलेंगे।

 Level Bonus

Safe Shop Company में यह इनकम आपकी रैंक (लेवल) के आधार पर मिलती है। जैसे, अगर आप Bronze लेवल पर पहुंचते हैं, तो आपको ELS (Essumed Per Level) के रूप में 5909 रुपये और Team Matching Income के रूप में 10,000 रुपये मिलते हैं। इसी तरह, जब आप Silver Rank पर पहुंचते हैं, तो आपको ELS के रूप में 23,607 रुपये, Travel/Car Fund के रूप में 10,000 रुपये, और Team Matching Income के रूप में 25,000 रुपये मिलते हैं।

Promotion Bonus

यह बोनस आपको तब दिया जाता है जब Safe Shop Company में आपके दोनों लेवल में कम से कम 5120 BV का बिजनेस हो जाता है, जिसमें रिपरचेज (दोबारा खरीदारी) भी मौजूद होती है। जैसे ही आप इस शर्त को पूरा कर लेते हैं तो कंपनी के द्वारा आपको एक स्मार्टफोन दिया जाता है। इसके बाद, जब आपके दोनों लेवल में कम से कम 7680 BV का बिजनेस हो जाता है, तो आपको कंपनी की तरफ से थाईलैंड ट्रिप पर भेजा जाता है, या आप इसके बदले पैसे भी ले सकते हैं।

20% Bonus

यह बोनस आपको तीनों ग्रुप में काम करने से मिलता है। उदाहरण के लिए, अगर आपने पहले ग्रुप से 10,000 रुपये, दूसरे ग्रुप से 30,000 रुपये और तीसरे ग्रुप से 15,000 रुपये कमाए हैं, तो जो आपकी सबसे ज्यादा दूसरी इनकम होगी, उस पर आपको 20% एक्स्ट्रा दिया जायेगा। इस उदाहरण में, दूसरे ग्रुप से आपने 30,000 रुपये कमाए, और तीसरे ग्रुप से 15,000 रुपये कमाए, जो आपकी दूसरी सबसे ज्यादा इनकम है। अब इस 15,000 रुपये पर आपको 20% एक्स्ट्रा मिलेगा, यानी कुल 18,000 रुपये मिलेंगे।

30% Bonus

यह इनकम भी 20% बोनस की तरह ही काम करता है, इसमें फर्क सिर्फ इतना है कि इसमें आपको तीसरी सबसे ज्यादा इनकम पर 30% मिलता है। उदाहरण के लिए, अगर आपने पहले ग्रुप से 10,000 रुपये, दूसरे ग्रुप से 30,000 रुपये और तीसरे ग्रुप से 15,000 रुपये कमाए हैं, तो आपकी तीसरी सबसे ज्यादा इनकम पहले ग्रुप से 10,000 रुपये है। अब इस 10,000 रुपये पर आपको 30% एक्स्ट्रा मिलेगा, यानी कुल 13,000 रुपये मिलेंगे।

इस प्रकार आप Safe Shop Company के साथ जुड़कर इन 9 तरीकों के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

Safe Shop Company के फायदे

Safe Shop Company के कई फायदे हैं जिसके चलते आपको तरह-तरह के लाभ मिलते हैं, जिसे हमने नीचे विस्तार से बताया है

  • Safe Shop Company में काम करने का सबसे बड़ा फायदा है कि आप इसे फुल टाइम या पार्ट टाइम, अपने हिसाब से कर सकते हैं।
  • इस कंपनी के अंतर्गत आपको सेलिंग के अनुसार कमीशन दिया जाता है जो की फिक्स्ड नहीं रहता है। ऐसे में आप जितना ज्यादा प्रोडक्ट बेचेंगे उतना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
  • Safe Shop Company में जुड़ने के बाद आप चाहे तो कुछ ही साल में रिटायरमेंट ले सकते हैं। इसमें दूसरे नौकरियों की तरह 40 साल काम करने की आवश्यकता नहीं है।
  • इस कंपनी में जुड़ने के बाद आप अच्छा पैसिव इनकम भी कमा सकते हैं यानि की आप अगर काम नहीं भी करते हैं तो भी आपको पैसा मिलेगा। लेकिन इसके लिए आपकी एक अच्छी और बड़ी टीम होनी चाहिए।
  • इस कंपनी में काम करने के लिए आप पर कोई भी समय प्रतिबंध नहीं लगाया गया है, आप अपने अनुसार कभी भी काम कर सकते हैं।
  • इसके अलावा इस कंपनी में जुड़ने के बाद आपको अलग-अलग प्रकार के कई स्किल फ्री में ही सिखाए जाते हैं।

Safe Shop Company के नुकसान

Safe Shop Company के साथ जुड़ने के बाद फायदे के साथ-साथ नुकसान भी है जिसे हमने नीचे बताया है:-

  • जब तक आप अपने प्रोडक्ट को किसी को नहीं बेचेंगे और अन्य लोगों को अपने साथ नहीं जोड़ेंगे तब तक आपको कमीशन नहीं दिया जाएगा, इसलिए दूसरे लोगों को जोड़ना बेहद जरूरी है।
  • दूसरे लोगों को कंपनी में जुड़ने के लिए आपको उन्हें मनाना होगा और इसके लिए आपके पास नेटवर्क मार्केटिंग का स्केल होना आवश्यक है, ऐसे में आपके पास यह Skill नहीं है तो आपको इसे सीखना होगा।
  • Safe Shop Company में जुड़ने के बाद शुरुआती दौर में बेहद कम पैसे आते हैं इसलिए आपको जल्दी से अपनी टीम बड़ी करनी होगी, ताकि आप जल्दी से पैसे कमा सकें।
  • इस कंपनी के साथ जुड़ने के बाद आपको लगातार 2 साल तक मेहनत करना होगा।

सेफ शॉप कंपनी में ज्वाइन कैसे करें? | Safe Shop Company Me Join Kaise Kare

अगर आप भी Safe Shop Company में जुड़कर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इस कंपनी में जुड़ना बेहद ही आसान है। Safe Shop Company में जुड़ने के लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर निशुल्क साइन अप कर सकते हैं और बाद में कंपनी के प्रोडक्ट को खरीद कर अपना काम शुरू कर सकते हैं। लेकिन कंपनी में साइन अप करने से पहले आपको किसी व्यक्ति से संपर्क करना होगा जो कंपनी में पहले से ही काम करता है, अगर आप उनके रिफरेंस से जुड़ते हैं तो वह आपकी इस बिजनेस को बढ़ाने में मदद करेंगे।

निष्कर्ष

Safe Shop Company एक Direct Selling और नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, जिसके अंतर्गत आज के समय में लाखों लोग काम कर रहे हैं और अच्छा पैसा कमा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी Safe Shop Company में जुड़ना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस लेख में हमने आपको  Safe Shop Company Details in Hindi के बारे में विस्तार से बताया है। अगर आप इस कंपनी से जुड़ा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लेख को अंत तक पढ़े। उम्मीद करता हूं यह लेख आपको पसंद आया होगा, इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद।

जरूर पढ़े: Network Marketing Kya Hai? | What is Network Marketing in Hindi


Spread the love

Leave a Comment